A
Hindi News खेल अन्य खेल अर्जुन पुरस्कार मिलने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं आकाशदीप

अर्जुन पुरस्कार मिलने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं आकाशदीप

भारतीय टीम की और अपनी सफलता में साथी खिलाड़ियों के योगदान को अहम बताते हुए फारवर्ड आकाशदीप सिंह ने गुरूवार को कहा कि वह अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

<p>अर्जुन पुरस्कार...- India TV Hindi Image Source : HOCKEY INDIA अर्जुन पुरस्कार मिलने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं आकाशदीप 

बेंगलुरू। भारतीय टीम की और अपनी सफलता में साथी खिलाड़ियों के योगदान को अहम बताते हुए फारवर्ड आकाशदीप सिंह ने गुरूवार को कहा कि वह अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं और काफी खुश हैं। आकाशदीप ने राष्ट्रीय टीम के लिये 194 मैच खेले हैं। वह पिछले चार वर्षों में कई यादगार प्रदर्शन के दौरान टीम का हिस्सा रहे जिसमें पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में जीत, एशियाई खेलों में कांस्य पदक और एफआईएच सीरीज फाइनल्स जीतना शामिल है।

आकाशदीप ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं और अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैं दिसंबर 2012 से अपने देश के लिये खेल रहा हूं और मैं शानदार खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिये उनका आभारी हूं। अगर मुझे अपने साथी खिलाड़ियों का सहयोग नहीं मिला होता तो मैं भारतीय टीम की कई जीत में योगदान नहीं कर पाता।’’

पच्चीस साल के इस खिलाड़ी ने अपने परिवार और हॉकी इंडिया का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अभी तक पूरे करियर में उनका मार्गदर्शन किया। जब उनसे उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि वह पिछले साल पुरूष एफआईएच सीरीज फाइनल्स और ओलंपिक क्वालीफायर में भारत की सफलता का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन हमने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था, उस दिन स्टेडियम का माहौल शानदार था। सभी एथलीट इन पलों के लिये खेलते हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बाकी के करियर में इस तरह के कई और क्षणों का अनुभव करूंगा। ’’