नई दिल्ली| दिल्ली ने टाटा मोटर्स जूनियर एवं सब जूनियर (कैडेट) फ्रीस्टाइल नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में 195 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। इस चैम्पियनशिप का समापन रविवार को नोएडा (उत्तर प्रदेश) में हुआ।
180 अंकों के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 109 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इस वर्ष, महामारी के कारण, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल इवेंट दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए।
ये भी पढ़े - उत्तर और दक्षिण कोरिया साथ मिलकर करना चाहते हैं 2032 ओलंपिक की मेजबानी
ग्रीको-रोमन में जूनियर और सब-जूनियर (कैडेट) राष्ट्रीय चैंपियनशिप चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी, जहां हरियाणा के पहलवान सब-जूनियर और जूनियर दोनों समूहों में ओवरऑल टीम खिताब जीतने में सफल रहे थे।