A
Hindi News खेल अन्य खेल आई लीग डेब्यू में भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही उतारेगा सुदेवा एफसी

आई लीग डेब्यू में भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही उतारेगा सुदेवा एफसी

दिल्ली की पहली आई लीग टीम सुदेवा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पुष्टि की कि वह पदार्पण के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही मैदान पर उतारेंगे। 

<p>आई लीग डेब्यू में...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL आई लीग डेब्यू में भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही उतारेगा सुदेवा एफसी

नई दिल्ली। दिल्ली की पहली आई लीग टीम सुदेवा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पुष्टि की कि वह पदार्पण के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की टीम ही मैदान पर उतारेंगे। गुप्ता ने कहा कि वह आगामी 2020-21 सत्र के लिये विदेशी खिलाड़ियों के विकल्पों को नहीं देख रहे हैं और अपनी अकादमी से युवा खिलाड़ियों और अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों से ही टीम बनाना चाहते हैं।

गुप्ता ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ टीवी से चैट शो के दौरान कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि भारतीय खिलाड़ी सत्र से पूर्व कितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसलिये इस साल हमने फैसला किया है कि केवल भारतीय खिलाड़ियों की ही टीम को आई लीग में खिलायेंगे। मैं इस साल किसी विदेशी खिलाड़ी को नियुक्त नहीं करूंगा।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसी टीम चाहता हूं कि इसमें युवा और परिपक्व दोनों खिलाड़ी हों। ऐसा नहीं होगा कि मैं केवल युवा खिलाड़ियों की टीम को ही खिलाऊंगा, मेरी टीम में कम से कम छह से आठ अनुभवी भारतीय खिलाड़ी होंगे जो युवाओं के लिये एक अच्छा माहौल तैयार कर सकें। ’’