A
Hindi News खेल अन्य खेल डेविस कप: भारत को पहले दौर में बाय

डेविस कप: भारत को पहले दौर में बाय

सैंटियागो: शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय डेविस कप टीम को एशिया ओशियाना ग्रुप वन 2016 की स्पर्धा में आज पहले दौर में बाय मिला । दूसरा दौर 15 से 17 जुलाई तक खेला जायेगा जिसमें भारत

डेविस कप: भारत को पहले...- India TV Hindi डेविस कप: भारत को पहले दौर में बाय

सैंटियागो: शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय डेविस कप टीम को एशिया ओशियाना ग्रुप वन 2016 की स्पर्धा में आज पहले दौर में बाय मिला ।
दूसरा दौर 15 से 17 जुलाई तक खेला जायेगा जिसमें भारत न्यूजीलैंड या कोरिया की मेजबानी करेगा ।

भारत को विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में पिछले सप्ताह चेक गणराज्य ने 3-1 से हराया था जिससे भारत एशिया ओशियाना ग्रुप वन में रह गया ।
दूसरे दौर के विजेता को प्लेआफ चरण में प्रवेश मिलेगा । भारत के पास पिछले सप्ताह क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका था जब दुनिया की नंबर एक टीम चेक गणराज्य अपने स्टार खिलाड़ी थामस बर्डीच के बिना आई लेकिन युगल में हार का भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा ।