A
Hindi News खेल अन्य खेल डेविस कप 2017: बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा ने ली भारत पर बढ़त

डेविस कप 2017: बोपन्ना-राजा हारे, कनाडा ने ली भारत पर बढ़त

रोहन बोपन्ना और पूरव राजा को महत्वपूर्ण डब्ल्स मैच में डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिल से हार का सामना करना पड़ा

rohan and purab- India TV Hindi rohan and purab

एडमंटन: भारत की विश्व ग्रुप में पहुंचने की उम्मीदों को तब करारा झटका लगा जब रोहन बोपन्ना और पुरव राजा डेविस कप प्लेआफ का युगल मुकाबला हार गये। बोपन्ना और राजा को दो घंटे 52 मिनट तक चले मैच में डेनियल नेस्टर और वासेक पोसपिसिली के हाथों 5-7, 5-7, 7-5, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। भारत को अब 16 देशों के एलीट विश्व ग्रुप में जगह बनाने के लिये दोनों उलट एकल में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

डब्ल्स मुकाबला हारने के बाद अब सारा दारोमदार रामकुमार और यूकी पर आ गया है कि वे उलट एकल मैचों में जीत हासिल करें और भारत को विश्व ग्रुप में ले जाएं। इस मुकाबले के विजेता को 2018 के विश्व ग्रुप में प्रवेश मिलना है। उलट एकल मैचों में रामकुमार का मुकाबला डेनिस शापोवालोव से और यूकी का मुकाबला ब्रेडन शनर से होगा।

वहीं पहले दिन भारत और कनाडा का स्कोर 1-1 से बराबर रहा था। पहले दिन रामकुमार रामनाथन ने पहला सिंगल जीता था। जबकि यूकी भांबरी दूसरे सिंगल में हार गए थे।