A
Hindi News खेल अन्य खेल CWG 2018 (T.T): भारतीय पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण पदक

CWG 2018 (T.T): भारतीय पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण पदक

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पाचवें दिन सोमवार को नाइजीरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। 

<p>CWG 2018, TT, India</p>- India TV Hindi CWG 2018, TT, India

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया): भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पाचवें दिन सोमवार को नाइजीरिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी। फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने पहला गेम 4-11 से हारने के बाद वापसी करते हुए बोडे अमियोडून को अगले तीन गेम में 11-5, 11-4 और 11-9 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारत का यह 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवां स्वर्ण पदक है।

दूसरे एकल मुकाबले में भारत के साथियान गणासेकरन को भी पहले गेम में 10-12 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भी मैच में शानदार वापसी की और अगले तीन गेम में 11-3, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।

इसके बाद, तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने नाइजीरिया की ओलाजीडे ओमोटायो और बोडे अमियोडून की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-3 से हरा दिया।