स्टाकहोम। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खाली फुटबॉल स्टेडियमों की तुलना जोकरों के बिना सर्कस से की है। पुर्तगाल के इस सुपरस्टार फुटबॉलर ने मंगलवार को नेशंस लीग में स्वीडन के खिलाफ 2-0 से मिली जीत में अपना 100वां और 101वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया।
उन्होंने कहा,‘‘यह जोकर के बिना सर्कस में जाने जैसा है या फिर फूलों के बिना बगीचे में।’’
उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ियों को ऐसे खेलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं मैच से पहले यह जानते हुए ही ध्यान करता हूं कि मैदान खाली होगा।’’
ये भी पढ़ें - नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे की योजना बना रहा है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें विरोधी प्रशंसकों की भी कमी खलती है । उन्होंने अगले कुछ महीने में दर्शकों की मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्वीडन के खिलाफ 2 गोल दागने के साथ ही इंटरनेशनल फुटबॉल में इतिहास रच दिया। रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे और यूरोप के पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
ये भी पढ़ें - मोइन अली ने इस गेंदबाज को बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, तारीफ में कही ये बात
रोनाल्डो ने यह उपलब्धि मंगलवार को पुर्तगाल की नेशन्स लीग में स्वीडन पर 2-1 से जीत के दौरान हासिल की। उन्होंने 25 मीटर की दूरी से फ्री किक पर टीम की तरफ से पहला गोल दागा और इस तरह से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल का शतक पूरा किया। अपना 165वां मैच खेल रहे रोनाल्डो से पहले केवल ईरान के स्ट्राइकर अली देई ने ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल का शतक पूरा किया था।
ये भी पढ़ें - विश्व कप 2017 ने लाया भारतीय महिला क्रिकेट टीम में क्रांति : झूलन गोस्वामी
रोनाल्डो ने इसके बाद टीम की तरफ दूसरा गोल भी किया। वह अब देई के 109 गोल के रिकार्ड को पीछे छोड़ने से केवल नौ गोल पीछे हैं। देई 1993 से 2006 तक ईरान की तरफ से खेले थे।
गौरतलब है कि पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये रोनाल्डो के नाम पर चैंपियन्स लीग में सर्वाधिक 131 गोल करने का रिकार्ड भी है जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी से 16 अधिक है। वह लगातार 17वें वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में गोल करने में सफल रहे।