तुरिन| इटैलियन फुटबॉल क्लब जुवेंतस के कोच मॉरिजियो सारी ने कहा है कि फ्री किक का सूखा खत्म करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने राहत महसूस की है। रोनाल्डो ने शनिवार को स्थानीय प्रतिद्वंद्वी तोरिनो के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फ्री किक के जरिए गोल दागा। रोनाल्डो ने 2018 में जुवेंतस से जुड़ने के बाद पहली बार फ्री किक के जरिए गोल किया है।
सारी ने पत्रकारों से कहा, " ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा नहीं था कि यह उसे परेशान कर रहा था। लेकिन खेल के अंत में उन्होंने कहा, आखिरकार।"
ये भी पढ़े : लतीफ़ ने बताया, शायद! इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से यूनिस ने कोच की गर्दन पर रखा चाक़ू
इस गोल के साथ ही रोनाल्डो 59 साल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सेरी-ए लीग के एक सीजन में 25 या उससे ज्यादा गोल किए हैं।