दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कारों को लेकर प्यार अक्सर सुर्खियों में रहता है। रोनाल्डो को दुनिया की सबसे महंगी कारें बनानी वाले कंपनी बुगाटी (Bugatti) की कारें ज्यादा पसंद हैं। रोनाल्डो ने पिछले साल बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) को खरीदने के लिए 2.15 मिलियन पाउंड खर्च किए थे। रोनाल्डो के कार गैराज में एस्टन मार्टिंस, लेम्बोर्गिंनीज और यहां तक कि रोल्स रॉयस फैंटम भी शामिल हैं।
लेकिन अब खबरे हैं कि रोनाल्डो ने दुनिया की एक और सबसे महंगी कार खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुगाटी ने हाल ही में अपनी अब तक की सबसे महंगी कार, बुगाटी 'La Voiture Noire' का अनावरण किया था। La Voiture Noire को 1930 में बनी बुगाती टाइप सी-57 एससी को रिकॉल करते हुए बनाया गया है। टाइप सी-57 एससी अटलांटिक बुगाटी के संस्थापक अटोर बुगाटी के बेटे जीन बुगाटी ने इसे डिजाइन किया था। La Voiture Noire की कीमत बिना टैक्स जोड़े 11 मिलियन यूरो (करीब 12.5 मिलियन डॉलर या 87 करोड़ रुपए) बताई जा रही है। वहीं टैक्स जोड़कर इस कार की कीमत 16.7 मिलियन युरो या 133 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
इस कार को कंपनी की स्थापना की 110वीं वर्षगांठ पर रिलीज किया था। जिसके बाद यह पता चला कि La Voiture Noire का केवल एक ही खरीददार होगा, लेकिन कंपनी उस नाम के खुलासे को लेकर काफी सख्त रही। AS के मुताबिक, अब इस राज से पर्दा उठ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जुवेंटस फॉरवर्ड ने दुनिया की सबसे महंगी ऑटोमोबाइल में से एक को अपने गैराज में शामिल कर लिया है। हालांकि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि रोनाल्डो जुवेंटस में एक सप्ताह में 500,00 पाउंड कमा रहे हैं।