कोरोना वायरस के कारण अब विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच में किया जायेगा। इससे पहले कोरोना के चलते विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया था। विश्व स्नूकर टूर (डब्ल्यूएसटी) ने बुधवार को ये जानकारी दी।
बता दें, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप को पिछले हफ्ते शेफील्ड में शुरू होना था लेकिन अब इसे 31 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। डब्ल्यूएसटी चेयरमैन बैरी हर्न ने कहा, ‘‘दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है लेकिन खेल लोगों के लिये काफी प्रेरणादायी हो सकते हैं और मनोबल बढ़ा सकते हैं। इससे खेल प्रेमियों को 17 दिन इस खेल का लुत्फ उठाने का मौका मिल जायेगा।’’
वर्ल्ड स्नूकर टूर को उम्मीद है कि विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप आयोजन में दर्शकों की भारी तादाद देखने को मिलेगी क्योंकि क्रूसिबल थियेटर की क्षमता केवल 1,000 दर्शकों की है। बता दें कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद है जिसके चलते खेल जगत को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
(भाषा इनपुट के साथ)