लंदन| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल की फर्स्ट टीम के खिलाड़ियों, मुख्य कोच मिकेल अटेर्टा तथा उनके कोर कोचिंग स्टाफ कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने क्लब की मदद करने के लिए अपने वेतन में 12.5 प्रतिशत की कटौती करवाने पर सहमत हो गए हैं।
क्लब ने एक बयान में कहा कि वे अपनी मुख्य टीम, मुख्य कोच और कोर कोचिंग स्टाफ के साथ स्वैच्छिक समझौते (वेतन कटौती) पर पहुंचे हैं। आर्सेनल ने कहा कि कुल वार्षिक कमाई में 12.5 प्रतिशत की कमी इस महीने से प्रभावी होगी। उनका यह समझौता इस धारणा पर आधारित है कि प्रीमियर लीग इस सीजन में समाप्त हो सकता है और वे पूर्ण प्रसारण राजस्व प्राप्त कर सकते हैं।
इससे पहले, इस महीने की शुरूआत में प्रीमियर लीग ने खिलाड़ियों के वेतन में 30 प्रतिशत वेतन कटौती का सुझाव दिया था, जिसे पेशेवर फुटबाल एसोसिएशन ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि इससे खिलाड़ियों का कर योगदान प्रभावित होगा। साउथैम्पटन और वेस्ट हैम क्लब पहले ही अपने खिलाड़ियों के वेतन कटौती करने की घोषणा कर चुका है।