A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : भारत में जून तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच नहीं खेले जाएंगे

कोरोना वायरस : भारत में जून तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच नहीं खेले जाएंगे

टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी।

Indian Hockey Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Hockey Team

नई दिल्ली| एफआईएच प्रो लीग के सीनियर पुरूष टीम के दो मुकाबले, जूनियर पुरूष एशिया कप और सीनियर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्राफी समेत कई हॉकी टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए हैं। टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी।

जूनियर महिला एशिया कप (छह से 12 अप्रैल, काकामिगाहारा, जापान), सीनियर महिला टीम का जर्मनी और नीदरलैंड दौरा (11 से 27 अप्रैल), पुरूष टीम के जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ प्रो लीग के मैच (24 अप्रैल से पांच मई) जूनियर पुरूष एशिया कप (चार से 12 जून , ढाका), महिला एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (14 से 21 जून , कोरिया) और यूसीडी अंडर 23 छह देशों का जूनियर महिला टूर्नामेंट (14 से 27 जून , डबलिन) पर इस महामारी का असर पड़ा है।

हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर के श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा ,‘‘ इन टूर्नामेंटों की नयी तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जायेगी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंटों के सालाना कैलेंडर के लिये स्वीकृत बजट नया शेड्यूल तय होने के बाद विदेश दौरों और टूर्नामेंटों पर खर्च किया जायेगा।’’