A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोनावायरस के कारण भारत की यू-16 टीम का ताजिकिस्तान दौरा रद्द

कोरोनावायरस के कारण भारत की यू-16 टीम का ताजिकिस्तान दौरा रद्द

भारतीय अंडर-16 (सैफ चैम्पियनशिप की विजेता अंडर-15) टीम को एएफसी अंडर-16 की उपविजेता तजाकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मुकाबले खेलने के लिए पांच मार्च को यहां से रवाना होना था।

Viruses, Animal virology, Coronaviridae, Coronavirus, Zoonoses, Tajikistan, Canine coronavirus, Seve- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Under 16 Football

भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम के मैत्री मैचों के लिए प्रस्तावित दौरे को तजाकिस्तान ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण रद्द कर दिया। भारतीय अंडर-16 (सैफ चैम्पियनशिप की विजेता अंडर-15) टीम को एएफसी अंडर-16 की उपविजेता तजाकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मुकाबले खेलने के लिए पांच मार्च को यहां से रवाना होना था।

ताजिकिस्तान फुटबाल महासंघ ने अखिल भारतीय फुटबाल महांसघ (एआईएफएफ) को भेजे एक आधिकारिक मेल में कहा, ‘‘ तजाकिस्तान की सरकार के निर्देश के मुताबिक कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए भारत सहित 35 देशों के नागरिक यहां का दौरा नहीं कर सकते।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ इसे देखते हुए हमारी टीम के साथ दो मैत्री मैचों को रद्द किया जाता है। घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनिया भर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।