नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी के केंद्र में रहे चीन में अगले साल नवंबर में तीसरे एशियाई युवा खेल होंगे। एशियाई ओलंपिक परिषद ने बुधवार को यह घोषणा की । चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत हुई जो यूरोप , अमेरिका और एशिया में फैली । इसकी वजह से तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने पड़े।
ओसीए ने एशियाई युवा खेल 20 से 28 नवंबर तक कराने का फैसला किया है। इसके मेजबान पर फैसला 2019 में ही हो गया था लेकिन तारीखों की घोषणा आज हुई।
ओसीए महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने एक पत्र में कहा ,‘‘ मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि ओसीए ने शांतोउ तीसरे एशियाई युवा खेलों की आयोजन समिति के साथ मिलकर तय किया है कि ये खेल अगले साल 20 से 28 नवंबर के बीच होंगे।’’ पहले खेल 2011 में सिंगापुर और दूसरे 2013 में नानजिंग में हुए थे। श्रीलंका में 2017 में होने वाले खेल टाल दिये गए थे।