A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस : फिडे ने शतरंज ओलंपियाड को अगले साल तक के लिए किया स्थगित

कोरोना वायरस : फिडे ने शतरंज ओलंपियाड को अगले साल तक के लिए किया स्थगित

ओलंपियाडमें पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी ओपन और महिला वर्गमें भारत की अगुवाई करने वाले थे । 

chess, chess news, chess news latest, chess olympiad 2020, chess olympiad 2021, chess olympiad postp- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES chess olympiad 2020

शतरंज की विश्व नियामक ईकाई फिडे ने कोविड 19 के कारण पांच से 17 अगस्त तक मॉस्को में होने वाला ओलंपियाड 2021 तक स्थगित कर दिया है । फिडे ने एक बयान जारी करके कहा कि ओलंपियाड और फिडे कांग्रेस जो अगस्त में मॉस्को और खांति मेनसिस्क में होनी थी, अब उन्हीं जगहों पर 2021 में होगी ।

बयान में कहा गया ,‘‘ शतरंज ओलंपियाड फिडे का काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं जिनमें खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और दर्शक शामिल है ।’’ 

इसमें कहा गया ,‘‘ यह दुनिया भर में खेल को लोकप्रिय बनाने के लिये भी है । फिलहाल हम कोविड 19 महामारी और लोगों पर उसके प्रभाव से चिंतित हैं ।’’ 

ओलंपियाडमें पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी ओपन और महिला वर्गमें भारत की अगुवाई करने वाले थे ।