डूरंड कप में आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच को रद्द कर दिया गया। मुकाबले से ठीक पहले जानकारी आई थी की आर्मी रेड के कुछ सदस्य कोविड संक्रमित पाए गए जिसके कारण मुकाबला नहीं खेला जा सका।
इस तरह बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है।
यह भी पढ़ें- IPL 2021, KKR vs MI : केकेआर-मुंबई के बीच मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह
आयोजकों की गुरुवार के द्वारा जारी एक रिलीज के अनुसार आर्मी रेड टीम में कोविड-19 के कुछ पॉजिटिव मामले पाये गये जिसके कारण उसका शुक्रवार को एफसी बेंगलुरू के खिलाफ कल्याणी स्टेडियम में होने वाला क्वार्टर फाइनल मैच रद्द कर दिया गया।
बयान में कहा गया है, ‘‘आर्मी रेड टीम ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरू की टीम बाइ मिलने से सेमीफाइनल में पहुंच गयी।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ जीत की 'गारंटी' बन जाते हैं रोहित शर्मा, विस्फोटक बल्लेबाजी से बना चुके हैं यह रिकॉर्ड
आयोजकों ने कहा, ‘‘सभी फैसले मुख्य रूप से खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिये गये जिससे कि टूर्नामेंट को जारी रखा जा सके।’’