मेक्सिको सिटी। उत्तरी अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्रों में होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले राउंड के मुकाबलों को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा और क्षेत्रीय महासंघ कॉनकॉफ ने कहा कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अक्टूबर में खेली जानी थी, लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है और अगले साल मार्च में इसकी शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें - खेल मंत्रालय ने जूनियर फुटबॉलर रामानंदा की मदद के लिये पांच लाख रूपये दिये
फीफा ने कहा कि क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के नए कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियों से बात करने के बाद जारी की जाएगी। फीफा ने साथ ही यह भी कहा कि मार्च में केवल पहले राउंड के ही मैच खेले जाएंगे।
मेक्सिको, अमेरिका, कोस्टा रिका, जमैका और होंडुरास पहले ही अपनी रैंकिंग के आधार पर अंतिम दौर में अपना स्थान पक्का कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डी ने कहा, कबड्डी को ओलंपिक तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा
फीफा विश्व कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में खेला जाएगा।