A
Hindi News खेल अन्य खेल कॉनकॉफ विश्व कप क्वालीफायर्स अगले साल तक के लिए स्थगित

कॉनकॉफ विश्व कप क्वालीफायर्स अगले साल तक के लिए स्थगित

फीफा ने कहा कि क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के नए कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियों से बात करने के बाद जारी की जाएगी। फीफा ने साथ ही यह भी कहा कि मार्च में केवल पहले राउंड के ही मैच खेले जाएंगे।

CONCACAF World Cup qualifiers postponed until next yea- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES CONCACAF World Cup qualifiers postponed until next yea

मेक्सिको सिटी। उत्तरी अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्रों में होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले राउंड के मुकाबलों को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फीफा और क्षेत्रीय महासंघ कॉनकॉफ ने कहा कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंट अक्टूबर में खेली जानी थी, लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है और अगले साल मार्च में इसकी शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें - खेल मंत्रालय ने जूनियर फुटबॉलर रामानंदा की मदद के लिये पांच लाख रूपये दिये

फीफा ने कहा कि क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के नए कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियों से बात करने के बाद जारी की जाएगी। फीफा ने साथ ही यह भी कहा कि मार्च में केवल पहले राउंड के ही मैच खेले जाएंगे।

मेक्सिको, अमेरिका, कोस्टा रिका, जमैका और होंडुरास पहले ही अपनी रैंकिंग के आधार पर अंतिम दौर में अपना स्थान पक्का कर चुकी है।

ये भी पढ़ें - भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डी ने कहा, कबड्डी को ओलंपिक तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा

फीफा विश्व कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में खेला जाएगा।