A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते नेशंस लीग फाइनल्स स्थगित की गई

कोरोना के चलते नेशंस लीग फाइनल्स स्थगित की गई

उत्तरी अमेरिकी, सेंटल अमेरिकी और कैरेबियाई फुटबाल महासंघ (कॉन्काकेफ) ने नेशंस लीग टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल चरण को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है।

<p>कोरोना के चलते नेशंस...- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER कोरोना के चलते नेशंस लीग फाइनल्स स्थगित की गई

मियामी| उत्तरी अमेरिकी, सेंटल अमेरिकी और कैरेबियाई फुटबाल महासंघ (कॉन्काकेफ) ने नेशंस लीग टूर्नामेंट के पहले संस्करण के फाइनल चरण को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया है।

नेशंस लीग सेमीफाइनल का आयोजन चार से सात जून तक होना था और इसमें पहले सेमीफाइनल में मेक्सिको का सामना कोस्टा रिका से जबकि होंडुरास का सामना अमेरिका से होना था। कॉन्काकेफ ने एक बयान में कहा कि मई और जून में होने वाले वार्षिक कैरेबियाई क्लब चैंपियनशिप और 2021 गोल्ड कप के क्वालीफायर्स मैचों को भी स्थगित कर दिया गया है।

बयान के अनुसार, " मौजूदा जन स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए और फीफा से बातचीत करने के बाद हमने कॉन्काकेफ नेशंस लीग फाइनल्स को स्थगित करने का फैसला किया है, जोकि चार से सात जून तक ह्यूस्टन और डलास में होना था।" बयान में आगे कहा गया है कि टूर्नामेंट के तारीखें फिर से तय की जाएगी।