A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics: अमेरिका की टेनिस टीम में शामिल हुईं कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी

Tokyo Olympics: अमेरिका की टेनिस टीम में शामिल हुईं कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी।

<p>Coco Gauff, Jennifer Brady lead US Olympic tennis...- India TV Hindi Image Source : GETTY Coco Gauff, Jennifer Brady lead US Olympic tennis team

सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गॉ और जेनिफर ब्राडी टोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी।

टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग के एकल में 17 वर्षीय कोको गॉ, आस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता ब्राडी, जेसिका पेगुला और एलिसन रिस्के जबकि पुरुष वर्ग के एकल में टॉमी पॉल, फ्रांसिस टिफोउ, टेनिस सैंडग्रेन और मार्कोस गिरोन शामिल हैं।

विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी। इन दोनों के नाम पर इस खेल महाकुंभ में नौ पदक दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन ने भी ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जो रूट ने रोटेशन पॉलिसी को लेकर दिया बड़ा बयान

एटीपी रैंकिंग में अमेरिका के चोटी के चार पुरुष खिलाड़ियों रीली ओपेल्का, जॉन इसनर, टेलर फ्रिट्ज और सेबेस्टियन कोर्डा ने भी ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अमेरिकी खिलाड़ियों में छठे नंबर पर काबिज सैम क्वेरी ने भी इन खेलों का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय किया है।