A
Hindi News खेल अन्य खेल विदेशी खिलाड़ियों के बिना शुरू हो सकती है चाइनीज सुपर लीग

विदेशी खिलाड़ियों के बिना शुरू हो सकती है चाइनीज सुपर लीग

यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया।

Chinese Super League, Covid- 19, Coronavirus, Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गयी चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता पॉलिन्हो और मार्को अर्नातोविच जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अगले महीने शुरू हो सकती है। सीएसएल पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। 

यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया। 

चीन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चेन झुयुआन ने कहा कि इसे जून के आखिर में शुरू किया जा सकता है लेकिन देश में प्रवेश पर लगी अस्थायी रोक के कारण कई विदेशी कोच और खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे। 

उन्होंने सरकारी चैनल सीसीटीवी से कहा, ‘‘यह असमंजस की स्थिति है क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि एक तिहाई विदेशी खिलाड़ी और कुछ कोच अभी तक वापस नहीं लौट पाये हैं। जब मैच शुरू होंगे तो हम इस पर विचार करेंगे लेकिन हम खेल की वापसी के लिये उनका इंतजार नहीं कर सकते। ’’