A
Hindi News खेल अन्य खेल चीन ने अमेरिका को शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करने की दी चेतावनी

चीन ने अमेरिका को शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करने की दी चेतावनी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है।

Winter Olympics- India TV Hindi Image Source : GETTY Winter Olympics

बीजिंग| चीन की सरकार ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वे अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा था कि वे मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों के प्रति संयुक्त रुख अपनाने के लिए सहयोगी देशों से बात कर रहे हैं जिसके बाद चीन ने यह चेतावनी दी है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ओलंपिक के संभावित बहिष्कार का चीन कड़ा जवाब देगा। प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ‘‘खेलों के राजनीतिकरण से ओलंपिक चार्टर की भावना और सभी देशों के खिलाड़ियों के हितों को नुकसान पहुंचेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी ओलंपिक समिति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे स्वीकार नहीं करेगा।’’

यह भी पढ़ें- 193 रनों की पारी के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में फखर जमान ने लगाई छलांग

विभिन्न मानवाधिकार समूह फरवरी 2022 में होने वाले इन खेलों के चीन में आयोजन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बहिष्कार या अन्य कदम उठाने की अपील की है जिससे कि उइगर, तिब्बत और हांगकांग के लोगों के चीन पर उत्पीड़न के आरोपों की ओर ध्यान खींचा जा सके। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : ग्लेन मैक्सवेल ने बताया अपने बायो बबल का अनुभव कहा, 'बुरे सपने में फंस जाने का होता है एहसास'