A
Hindi News खेल अन्य खेल एशियन गेम्स से पहले बोले गोपीचंद, 'हम हर वर्ग में पदक के दावेदार'

एशियन गेम्स से पहले बोले गोपीचंद, 'हम हर वर्ग में पदक के दावेदार'

 भारतीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि यह दुर्लभ मौका है जब देश का हर बैडमिंटन खिलाड़ी आगामी एशियाई खेलों में पदक का प्रबल दावेदार है। 

पुलेला गोपीचंद- India TV Hindi Image Source : AP पुलेला गोपीचंद

हैदराबाद। भारतीय बैडमिंटन के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि यह दुर्लभ मौका है जब देश का हर बैडमिंटन खिलाड़ी आगामी एशियाई खेलों में पदक का प्रबल दावेदार है। ​गोपीचंद ने विदाई समारोह में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम कई पदक लेकर आयेंगे और जश्न मनाने का मौका होगा। भारतीय टीम के साथ ऐसा दुर्लभ होता है लेकिन इस बार हमारे पास हर वर्ग में खिताब जीतने का मौका है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे हालांकि यह साल हमारे लिये काफी कठिन रहा।’’

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ ने फिट रहने के लिये काफी मेहनत की है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम फिट हैं और उम्मीद है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा। हमने इंचियोन में महिला टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था।’’ स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, ‘‘हम सभी ने काफी मेहनत की है। पिछली बार भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता था। उम्मीद है कि इस बार हम बेहतर करेंगे। पूरी टीम को शुभकामना।’’

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने कहा, ‘‘हम सभी की तैयारी उम्दा है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’