A
Hindi News खेल अन्य खेल बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले बोले छेत्री, टीम मुझ पर निर्भर नहीं

बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले बोले छेत्री, टीम मुझ पर निर्भर नहीं

छेत्री पर बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में गोल करने की जिम्मेदारी होगी लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो उनसे बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखते है।   

सुनील छेत्री- India TV Hindi Image Source : PTI सुनील छेत्री

कोलकात। भारत के लिए रिकॉर्ड गोल करने वाले सुनील छेत्री पर बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में गोल करने की जिम्मेदारी होगी लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जो उनसे बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखते है। 

एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रा मुकाबले से बाहर रहे छेत्री टीम के साथ जुड़ गये है। विश्व कप क्वालीफायर ग्रुप ई के इस मुकाबले से की पूर्व संध्या पर छेत्री ने कहा, ‘‘ यह कभी भी मेरे बारे नहीं था, ना ही कभी होगा। यह हमेशा भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला होगा। मैं टीम में शामिल 23 खिलाड़ियों में से एक हूं। जाहिर है मैं थोड़ा भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे ज्यादा अनुभव है। मेरे के खिलाड़ी हालांकि मुझ पर निर्भर नहीं है। हम एक टीम है और एक टीम की तरह ही खेलते है।’’ 

छेत्री की गैरमौजूदगी में गुरप्रीत सिंह संधू ने कतर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में भारत को पहला अंक दिलाया। 35 साल के इस खिलाड़ी ने भारतीय सफलता का श्रेय कोच इगोर स्टिमक के टीम चयन को दिया जो पूरी तरह से प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शन पर आधारित है।

छेत्री ने कहा,‘‘ हमारे लिये यह सर्वश्रेष्ठ मौके की तरह है। टीम के लिए मैदान पर कौन उतरेगा यह ज्यादा जरूरी है कि हम उनकी (स्टिमक) देखरेख में खेलेंगे। वह बिना किसी पूर्वाग्रह के साथ आए हैं।’’