A
Hindi News खेल अन्य खेल शतरंज ओलंपियाड : भारतीय पुरूष टीम ने चेक गणराज्य को हराया

शतरंज ओलंपियाड : भारतीय पुरूष टीम ने चेक गणराज्य को हराया

के शशिकिरण की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने 43वें शतरंज ओलंपियाड में आज चेक गणराज्य को 2.5 . 1.5 से हराया जबकि महिला टीम को हंगरी ने 3.1 से हरा दिया । 

बी अधिबान- India TV Hindi Image Source : PTI बी अधिबान

बातूमी (जार्जिया)। के शशिकिरण की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने 43वें शतरंज ओलंपियाड में चेक गणराज्य को 2.5-1.5 से हराया जबकि महिला टीम को हंगरी ने 3-1 से हरा दिया । 
भारत ने पी हरिकृष्णा को आराम दिया था। विश्वनाथन आनंद ने डेविड नवारा से ड्रा खेला जबकि विदित गुजराती ने विक्टर लाजनिका से बाजी ड्रा की। बी अधिबान ने रासेक बाइनेक से ड्रा खेला । 
भारतीय पुरूष टीम अब संयुक्त तीसरे स्थान पर है । 
महिला वर्ग में भारत को करारा झटका लगा जब कोनेरू हम्पी और तानिया सचदेव अपने अपने मुकाबले हार गई । डी हरिका और ऐशा करावाडे ने ड्रा खेला।