A
Hindi News खेल अन्य खेल म्यूलर को हराकर सौरव घोषाल बने चैम्पियन

म्यूलर को हराकर सौरव घोषाल बने चैम्पियन

भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल 50000 डालर इनामी राशि के जेएसडब्ल्यू-सीसीआई इंटरनेश्नल स्क्वाश सर्किट के फाइनल में आज स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर हो हराकर चैम्पियन बने।

saurav ghosal- India TV Hindi saurav ghosal

मुंबई: भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल 50000 डालर इनामी राशि के जेएसडब्ल्यू-सीसीआई इंटरनेश्नल स्क्वाश सर्किट के फाइनल में आज स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर हो हराकर चैम्पियन बने।
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले गये टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने एकतरफा मुकाबले में पांचवें वरीय म्यूलर को 11-6 11-8 11-8 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज राष्ट्रीय चैम्पियन घोषाल को इस जीत से 7,671 डालर की इनामी राशि मिली। यह उनके पेशेवर करियर का सातवां खिताब है। चैम्पियन बनने के बाद 31 वर्षीय घोषाल ने कहा कि यह ट्राफी उनके लिये खास है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत यह खिताब जीतकर मैं खुश हूं। पीएसए और 50000 डालर इनामी श्रेणी में यह मेरे लिये सबसे बड़ी जीत है। मैं सितंबर में मकाऊ में फाइनल में पहुंचा था लेकिन हार गया। इस सप्ताह मैंने अपने शरीर (फिटनेस) का काफी ख्याल रखा और मुझे खुशी है कि इसका नजीता मिला।’’