A
Hindi News खेल अन्य खेल जून के अंत में पीएसजी को अलविदा कह देंगे कवानी और सिल्वा

जून के अंत में पीएसजी को अलविदा कह देंगे कवानी और सिल्वा

स्ट्राइकर एडिंसन कवानी और सेंटर बैक तथा कप्तान थियागो सिल्वा इस महीने करार खत्म होने के कारण फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का साथ छोड़ देंगे।

<p>Cavani, Silva to leave PSG at the end of this month</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cavani, Silva to leave PSG at the end of this month

पेरिस| स्ट्राइकर एडिसन कवानी और सेंटर बैक तथा कप्तान थियागो सिल्वा इस महीने करार खत्म होने के कारण फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का साथ छोड़ देंगे। कवानी क्लब के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। सिल्वा सबसे लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं।

क्लब के स्पोर्टिग निदेशक लियोनाडरे ने ला जर्नल डु डिमांचे अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, हमारा करार खत्म हो रहा है। इस फैसले पर पहुंचाना काफी मुश्किल था। यह खिलाड़ी टीम के इतिहास का हिस्सा हैं। आप इस बात को लेकर सोच में पड़ जाते हैं कि क्या साथ में थोड़ा और आगे बढ़ना चाहिए या एक और साल भी साथ रहना अब मुश्किल होगा।"

उन्होंने कहा, हमें सही फैसले लेने हैं, अर्थिक तौर पर भी और आने वाली पीढ़ी को लेकर भी। पीएसजी ने लगातार तीसरी बार फ्रेंच लीग-1 का खिताब जीता है। वह स्ट्राइकर माउरो इकार्डी को क्लब में स्थायी रूप से लेकर आई है। कवानी 2013 में इटली के क्लब नापोली से पीएसजी में आए थे, वहीं सिल्वा 2012 में इटली के क्लब एसी मिलान से टीम में आए थे।