A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस: कैरोलिन वोज्नियाकी ने दूसरी बार जीता चीन ओपन खिताब

टेनिस: कैरोलिन वोज्नियाकी ने दूसरी बार जीता चीन ओपन खिताब

मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन वोज्नियाकी ने अपने करियर का 30वां खिताब और इस सीजन की 40वें मैच में जीत दर्ज की। 

<p>कैरोलिन वोज्नियाकी</p>- India TV Hindi Image Source : AP कैरोलिन वोज्नियाकी

बीजिंग: वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने लात्विया की टेनिस खिलाड़ी एनास्तासिया सेवस्तोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर रविवार को चीन ओपन खिताब जीत लिया। दूसरी सीड वोज्नियाकी का यह दूसरा चीन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले यहां 2010 में खिताब जीता था। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वोज्नियाकी ने एक घंटे 27 मिनट में सेवस्तोवा को मात दी। 

मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन वोज्नियाकी ने अपने करियर का 30वां खिताब और इस सीजन की 40वें मैच में जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को हराने वाली सेवस्तोवा फाइनल मुकाबले में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई। 

28 साल की वोज्नियाकी की हार्ड कोर्ट पर यह 22वां खिताब है।