A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारा भारत

बैडमिंटन : जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में मलेशिया से हारा भारत

 भारतीय टीम को मलेशिया ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में 1-3 से मात दी।

<p>लक्ष्य सेन</p>- India TV Hindi लक्ष्य सेन

मार्कहाम (कनाडा): भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम को विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में मिक्स टीम इवेंट में मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को मलेशिया ने शनिवार देर रात खेले गए मैच में 1-3 से मात दी। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम ने पुरुष युगल वर्ग का मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह इसके बाद कोई भी मैच नहीं जीत पाई। कृष्ण प्रसाद और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने पुरुष युगल में मलेशिया के चिया वेई और चुआ येन की जोड़ी को 21-19, 15-21, 21-18 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी थी। 

महिला एकल वर्ग के मैच में पूर्वा बार्वे को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया की यून शी शुआन ने पुर्वा को 17-21, 21-14, 21-16 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। 

इसके बाद, पुरुष एकल वर्ग में योंग एनजी ने लक्ष्य सेन को 32 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराकर मलेशिया को 2-1 की बढ़त दे दी। 

तनीषा क्रास्टो और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को महिला युगल वर्ग में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस मैच को हार गई। भारतीय जोड़ी को जिन वेई और पियर्ली कूंग की मलेशियाई जोड़ी ने 11-21, 15-21 से मात दी।