A
Hindi News खेल अन्य खेल Bundesliga : बायर्न म्यूनिख ने डॉर्टमंड पर दर्ज की 4-2 से शानदार जीत

Bundesliga : बायर्न म्यूनिख ने डॉर्टमंड पर दर्ज की 4-2 से शानदार जीत

बायर्न म्यूनिख ने बेहतरीन वापसी की और लेवांडोवस्की की हैट्रिक के सहारे मैच अपने नाम कर लिया। लेवांडोवस्की ने 26वें, 44वें और इंजुरी टाइम में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। 

Robert Lewandowsk, Lewandowski, klassiker, Haaland, Bundesliga, Bayern vs Dortmund- India TV Hindi Image Source : GETTY Bayern vs Dortmund

मेजबान बायर्न म्यूनिख ने दो गोलों से पिछड़ने के बाद रोबर्ट लेवांडोवस्की के शानदार हैट्रिक की मदद से डॉर्टमंड को 4-2 से हराकर जर्मन लीग बुंदेसलीगा में अपना टॉप स्थान कायम कर लिया है। डॉर्टमंड ने नौ मिनट के अंदर ही दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली। टीम के लिए दोनों गोल हालैंड ने दूसरे और नौवें मिनट में दागे।

इसके बाद बायर्न म्यूनिख ने बेहतरीन वापसी की और लेवांडोवस्की की हैट्रिक के सहारे मैच अपने नाम कर लिया। लेवांडोवस्की ने 26वें, 44वें और इंजुरी टाइम में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा गेरेजका ने 88वें मिनट में बायर्न म्यूनिख के लिए चौथा गोल दागा।

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत को लेकर यह क्या बोल गए रवि शास्त्री, बल्लेबाजी ही नहीं विकेटकीपिंग पर भी कह दी यह बात

 

मेजबान बायर्न म्यूनिख की टीम इससे पहले 1977 में डुइसबर्ग के खिलाफ अपने घर में दो गोलों से पीछे थी।

इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख 55 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, डॉर्टमंड छठे नंबर पर खिसक गई है।