शंघाई| चीन के सार्वजनिक ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने कहा है कि एनबीए बास्केटबॉल लीग के मैचों के प्रसारण पर लगी रोक में छूट देने का उसका कोई इरादा नहीं है। एनबीए टीम ह्यूसटन रॉकेट्स के महाप्रबंधक डेरिल मूरे ने पिछले साल हांगकांग में हुए विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था जिसके बाद से यह प्रतिबंध लगा है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं की तरह एनबीए लीग भी निलंबित है लेकिन सीसीटीवी ने इससे कहीं पहले अक्टूबर में ही इस बास्केटबॉल लीग के मैचों के प्रसारण पर लोग लगा दी थी जब मूरे ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के पक्ष में लिखा था।
सीसीटीवी ने ट्विटर की तरह की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर सोमवार को लिखा, ‘‘अटकलों के संदर्भ में (मैचों के प्रसारण को लेकर), हम दोहराते हैं कि अब तक एनबीए के साथ हमने कोई संपर्क या बातचीत नहीं की।’’
ये भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के बीच फुटबॉल लीग शुरू करने को प्रतिबद्ध हैं जर्मनी, इंग्लैंड, इटली और स्पेन
सीसीटीवी ने इसके साथ ही एक फुटेज भी डाली जिसमें प्रस्तोता कार्यक्रम के दौरान यही बात बोल रहा है। प्रसारणकर्ता ने कहा, ‘‘संप्रभुता से जुड़े मुद्दों पर हमारा रवैया कड़ा और निरंतर है और इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। एनबीए को इस स्थिति को समझना चाहिए। ’’