A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत, बृजेश यादव जीते

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत, बृजेश यादव जीते

भारत के लिए यादव रिंग में उतरने वाले एकमात्र मुक्केबाज रहे और उन्होंने गोइनस्की के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की। 

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत, बृजेश यादव जीते- India TV Hindi Image Source : @BFI_OFFICIAL/TWITTER विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरुआत, बृजेश यादव जीते

एकातेरिनबर्ग (रूस)। बृजेश यादव (81 किग्रा) ने मंगलवार को यहां पोलैंड के मेलुज गोइनस्की को पहले दौर के मुकाबले में हराकर भारत को विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप मे अच्छी शुरुआत दिलाई। भारत के लिए यादव रिंग में उतरने वाले एकमात्र मुक्केबाज रहे और उन्होंने गोइनस्की के खिलाफ 5-0 से आसान जीत दर्ज की। 

इस मुकाबले के दौरान पोलैंड के मुक्केबाज में सिर पर चोट भी लगी। यादव ने मूवमेंट में तेजी नहीं होने की भरपाई अपने ताकतवर मुक्कों के साथ की और विरोधी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया। दूसरी तरफ गोइनस्की ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और जब मुकाबला खत्म हुआ तो वह बामुश्किल खड़े हो पा रहे थे। 

इस जीत के साथ यादव ने राउंड आफ 32 में जगह बना ली है जहां उनका सामना तुर्की के बायरम मलकान से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली। यह मुकाबला रविवार को होगा। भारत के तीन मुक्केबाजों अमित पंघाल (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली हैं।