A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्राइटन के फुटबॉल स्टेडियम को भी बनाया जायेगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

ब्राइटन के फुटबॉल स्टेडियम को भी बनाया जायेगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र

टोटेनहम होट्सपुर स्टेडियम और इंग्लिश रग्बी के ट्वीकेनहम को भी कोविड-19 के जांच केंद्र सुविधाओं का हिस्सा बनाया गया था।

Brighton Stadium- India TV Hindi Image Source : TWITTER Brighton Stadium

लंदन| ब्राइटन के एमेक्स फुटबाल स्टेडियम को भी अब कोरोना वायरस के परीक्षण केंद्र में तब्दील किया जायेगा। प्रीमियर लीग के क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की। इससे पहले टोटेनहम होट्सपुर स्टेडियम और इंग्लिश रग्बी के ट्वीकेनहम को भी कोविड-19 के जांच केंद्र सुविधाओं का हिस्सा बनाया गया था।

ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) स्टाफ और अन्य मुख्य कर्मचारियों के परीक्षण के प्रयास के तहत क्लबों ने अपने खेल स्थल को जांच केंद्र के लिये देने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें : अगस्त में चैंपियंस लीग को शुरू करने पर विचार कर रहा यूईएफए

कोरोना वायरस के कारण प्रीमियर लीग के मैच अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिये गये हैं।