A
Hindi News खेल अन्य खेल जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने मैक्केनी

जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने मैक्केनी

समाचार एजेंसी सिन्हुआा ने जुवेंतस के हवाले से बताया कि क्लब ने अमेरिकी मिडफील्डर के साथ एक साल का करार किया है और उनके पास उसे खरीदने का भी विकल्प होगा।

 Juventus, Brice McCain, American, Football, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

मिडफील्डर वेस्टन मैक्केनी इटली के फुटबाल क्लब जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्केनी का 4.5 मिलियन यूरो पर लोन पर मौजूदा सेरी-ए चैम्पियन जुवेंतस के साथ करार हुआ है। इससे पहले वह शाल्के 04 का हिस्सा थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआा ने जुवेंतस के हवाले से बताया कि क्लब ने अमेरिकी मिडफील्डर के साथ एक साल का करार किया है और उनके पास उसे खरीदने का भी विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें- अगर इस साल बैलन डी ओर-2020 रद्द नहीं होता तो यह पुरस्कार मुझे मिलता : रोबर्ट लेवांडोवस्की

हालांकि इटली की मीडिया में ऐसी खबरें है कि अगर मैक्केनी 2020-21 सीजन में 60 फीसदी से ज्यादा मैच खेल लेते हैं, तो जुवेंतस उन्हें स्थाई रूप से अपने साथ रखेंगे।

मैक्केनी 2016 में शाल्के 04 से जुड़े थे और उन्होंने मई 2017 में बुंदेसलीगा में पदार्पण किया था। उसी साल उन्हें पहली बार अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल किया गया था।