A
Hindi News खेल अन्य खेल ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी माटोस पर मैच फिक्सिंग के लिए लगा आजीवन बैन

ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी माटोस पर मैच फिक्सिंग के लिए लगा आजीवन बैन

 इक्वाडोर में टूर्नामेंट से होने वाली अवैध कमाई के लिए 12,000 डॉलर चुकाने का भी आदेश दिया गया था।  

Clay Tennis Court- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Clay Tennis Court

रियो डी जनेरिया। ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी डिएगो माटोस पर मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन पर 1,25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, टेनिस इंटीग्रिटी यूनिट (टीआईयू) ने 31 वर्षीय माटोस को ब्राजील, श्रीलंका, इक्वाडोर, पुर्तगाल और स्पेन में पिछले साल इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) सर्किट पर 10 मैचों के परिणामों में हेरफेर करने का दोषी पाया था।

उन्हें इक्वाडोर में टूर्नामेंट से होने वाली अवैध कमाई के लिए 12,000 डॉलर चुकाने का भी आदेश दिया गया था।

मैच फिक्सिंग के आरोपों के अलावा, टीआईयू ने कहा कि माटोस ने अपने मोबाइल फोन और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच नहीं करने दी और हमें सहयोग देने से इंकार कर दिया।

माटोस को पिछले दिसंबर में टेनिस से अनंतिम रूप से प्रतिबंधित किया गया था। उस समय वह युगल वर्ग में 373वें स्थान पर थे। वह अप्रैल 2012 में एकल वर्ग में अपने करियर की सबसे बेहतरीन 580वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे।