A
Hindi News खेल अन्य खेल दिग्गज फुटबॉलर पेले ने मेसी और रोनाल्डो में से चुना अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

दिग्गज फुटबॉलर पेले ने मेसी और रोनाल्डो में से चुना अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

फुटबाल जगत के दिग्गजों में शुमार पेले ने शुक्रवार को कहा कि वह पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बजाए अपनी टीम में अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुनेंगे।

रोनाल्डो और मेसी- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES रोनाल्डो और मेसी

नई दिल्ली| फुटबाल जगत के दिग्गजों में शुमार पेले ने शुक्रवार को कहा कि वह पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बजाए अपनी टीम में अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुनेंगे। भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के साथ बातचीत में पेले ने यह बात कही। 

ब्राजील के दिग्गज पेले ने कहा कि कई लोग उनकी तुलना जॉर्ज बेस्ट से करते हैं लेकिन दोनों के स्टाइल में भिन्नता है और यहीं अंतर मेसी और रोनाल्डो में है। 

'हिंदुस्तान लीडरशिप' सम्मेलन-2018 में शामिल तीन बार के विश्व कप चैम्पियन पेले ने कहा, "अगर मैं अपनी टीम के बारे में फैसला लूंगा, तो मैं रोनाल्डो की जगह मेसी को चुनूंगा।"

उन्होंने कहा, "मेसी और रोनाल्डो की तुलना करना मुश्किल है। मेसी का स्टाइल रोनाल्डो से बिल्कुल अलग है। कई लोग मेरी तुलना जॉर्ज से करते हैं, लेकिन हमारे खेल के तरीके अलग हैं। रोनाल्डो अधिक सेंटर फारवर्ड हैं, वहीं मेसी एक अधिक संतुलित खिलाड़ी हैं।"

फुटबाल के खेल में हुए बदलाव के बारे में पेले ने कहा, "फुटबाल का खेल मैदान के अंदर जरा सा भी नहीं बदला है। सबसे बड़ा बदलाव सुविधाओं में आया है। हमारे पास ऐसी बेहतरीन सुविधाएं नहीं थी।"

पेले ने 1958 में ब्राजील के साथ पहली बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद, 1962 में इस खिताब की रक्षा की थी। 

पेले की कप्तानी में 1970 में ब्राजील ने एक बार फिर फीफा विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था।