A
Hindi News खेल अन्य खेल बॉक्सिंग इंडिया ने एआईबीए की तदर्थ समिति पर अनभिग्यता जताई

बॉक्सिंग इंडिया ने एआईबीए की तदर्थ समिति पर अनभिग्यता जताई

नयी दिल्ली: बाक्सिंग इंडिया से मान्यता प्राप्त राज्य संघों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ :एआईबीए: के भारत में खेल के संचालन के लिए तदर्थ समिति गठित करने के फैसले पर अनभिग्यता जताई है। बाक्सिंग इंडिया के

बॉक्सिंग इंडिया ने...- India TV Hindi बॉक्सिंग इंडिया ने एआईबीए की तदर्थ समिति पर अनभिग्यता जताई

नयी दिल्ली: बाक्सिंग इंडिया से मान्यता प्राप्त राज्य संघों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ :एआईबीए: के भारत में खेल के संचालन के लिए तदर्थ समिति गठित करने के फैसले पर अनभिग्यता जताई है।

बाक्सिंग इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष मेरेन पाल ने आज कार्यकारी परिषद की बैठक में जोर देकर कहा कि एआईबीए को आधिकारिक तौर पर बाक्सिंग इंडिया को तदर्थ समिति के गठन के बारे में सूचित करना होगा और वह अपना फैसला थोप नहीं सकता।

पाल ने कहा, हमें अब तक एआईबीए से कोई सूचना नहीं मिली है। हमें कुछ नहीं बताया गया है। हमें जब भी सूचना मिलेगी हम इसकी समीक्षा करेंगे।

एआईबीए ने भारत में खेल के आयोजन और प्रशासन के लिए कल पांच सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया था।

एआईबीए प्रतिनिधि किशन नर्सी समिति के अध्यक्ष होंगे। इसमें बाक्सिंग इंडिया के पूर्व महासचिव जय कोवली, पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इंजेती श्रीनिवासन को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।