A
Hindi News खेल अन्य खेल जोर्डन से लौट रहे भारतीय मुक्केबाजों को घर में रखा जायेगा अलग: बीएफआई

जोर्डन से लौट रहे भारतीय मुक्केबाजों को घर में रखा जायेगा अलग: बीएफआई

एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेकर जोर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही पृथक रहने को कहा जायेगा।

<p>जोर्डन से लौट रहे...- India TV Hindi Image Source : BFI जोर्डन से लौट रहे भारतीय मुक्केबाजों को घर में रखा जायेगा अलग: बीएफआई

नई दिल्ली। एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेकर जोर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही पृथक रहने को कहा जायेगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिल गयी है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने यह जानकारी दी। गुरूवार को 13 मुक्केबाज और इतनी ही संख्या में कोचिंग स्टाफ स्वदेश लौटेंगे।

जोर्डन के अम्मान में बुधवार को समाप्त हुए क्वालीफायर में भारतीय मुक्केबाजों ने नौ ओलंपिक कोटे हासिल किये। बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के साचेती ने कहा, ‘‘उन्हें कुछ दिनों के लिये अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जायेगा। हालांकि जोर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गयी है।’’

मुक्केबाज 26 फरवरी तक इटली में ट्रेनिंग कर रहे थे जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। वे 27 फरवरी को असिसी से अम्मान पहुंचे और उन्हें अनिवार्य स्क्रीनिंग के बाद ही भाग लेने की मंजूरी मिली। जोर्डन में अभी तक एक ही पाजीटिव मामला सामने आया है। साचेती ने कहा, ‘‘उन्हें स्वास्थ्य संबंधित प्रमाण पत्र मिल गये हैं। साथ ही हमें सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा। उनके यहां पहुंचने के बाद स्क्रीनिंग की जायेगी और उन्हें कुछ दिन के लिये घर पर अलग रहने को कहा जायेगा। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मीडिया से बातचीत करने से भी बचने को कहा जायेगा। हम आगे के निर्देशों के लिये स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क में हैं।’’ भारतीय टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने अम्मान से कहा था, ‘‘कोई भी खांस नहीं रहा है, छींक नहीं रहा है। सब ठीक है।’’

सरकार ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित सात देश जैसे इटली (800 से ज्यादा मौत) में 15 फरवरी के बाद जाने वाले और 13 मार्च की रात तक आने वाले लोगों को 14 दिन के लिये पृथक रहना होगा।

साचेती ने कहा, ‘‘लेकिन हमारी टीम ने 12 मार्च को यात्रा शुरू कर दी है। इसलिये देखते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हमारे विदेशी कोच (निएवा और महिला टीम के हाई परफोरमेंस निदेशक रफाएल बर्गामास्को) कामकाजी वीजा पर काम कर रहे हैं जिसे सरकार ने अभी तक रद्द नहीं किया है। इसलिये इसमें कोई परेशानी नहीं है।