A
Hindi News खेल अन्य खेल सानिया के बाद बोपन्ना भी अगले दौर में: रोम मास्टर्स

सानिया के बाद बोपन्ना भी अगले दौर में: रोम मास्टर्स

रोम: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सानिया ने जहां स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना

सानिया के बाद बोपन्ना...- India TV Hindi सानिया के बाद बोपन्ना भी अगले दौर में: रोम मास्टर्स

रोम: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। सानिया ने जहां स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वहीं बोपन्ना ने रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरिन मर्गिया के साथ लियोनाडरे मेयर और जुआन मोनाको की अर्जेटीनी जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग में सीधे सेटों में मात दे दी।

पिछले सप्ताह मेड्रिड ओपन विजेता बोपन्ना-मर्गिया की जोड़ी ने एक घंटा तीन मिनट में अर्जेटीनी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

 

दूसरे दौर में अब उनका मुकाबला नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी के साथ होगा।

इससे पहले मंगलवार को महिला युगल वर्ग में सानिया-हिंगिस की सर्वोच्च विश्व वरीय जोड़ी ने फोरो इटालिको क्ले कोर्ट पर हुए दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे तीन मिनट में रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगु और मोनिका निकुलेस्कु की जोड़ी को 6-4, 6-1 से हराया।

महिला युगल वर्ग में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और हिंगिस की जोड़ी पूरे मैच के दौरान हावी रही और कुल सात ब्रेक प्वाइंट जीते। इस जोड़ी ने 94 अंक के मुकाबले में 58 अंक हासिल किए।