टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बड़ा इनाम दिया है। नीरज ने 7 अगस्त को गोल्ड मेडल जीतकर एथलेटिक्स में देश की झोली में 100 साल में पहला मेडल डाला था। AFI ने मंगलवार को इस दिन को और खास बना दिया है और उन्होंने 7 अगस्त को राष्ट्रीय जेवलीन दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है।
23 साल के नीरज चोपड़ा इस मेडल के साथ भारत के लिए व्यक्तिगत खेलों में भारत को गोल्ड मेडल जीताने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड जीताया था।
एएफआई के योजना आयोग के अध्यक्ष ने कहा, "पूरे भारत में भाला फेंक को प्रोत्साहित करने के लिए, हम 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला दिवस के रूप में मनाएंगे और अगले साल से हमारी संबद्ध इकाइयां अपने-अपने राज्यों में भाला प्रतियोगिता आयोजित करेंगी।"
ललित भनोट ने चोपड़ा सहित एथलीटों के सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा "उसके बाद हमारे पास अंतर-जिला प्रतियोगिताएं होंगी और हम भाला प्रदान करेंगे। हम आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय प्रतियोगिता बनने के लिए प्रतियोगिताओं को बढ़ाएंगे।"
एएफआई ने 2018 में नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप शुरू की थी और इसका तीसरा संस्करण इस साल अक्टूबर में होना है।