A
Hindi News खेल अन्य खेल बंगाल के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी की करंट लगने से मौत

बंगाल के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी की करंट लगने से मौत

पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संघ के अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय नाग से के ऊपर मौजूद बिजली के हाई टेंसन वायर के संपर्क में आए थे।  

बंगाल के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी की करंट लगने से मौत- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK बंगाल के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी की करंट लगने से मौत

कोलकाता। बंगाल के शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिनानकुर नाग की सोमवार को यहां मौत हो गई। उन्हें दो दिन पहले सियालदाह स्थित उनके कार्यास्थल में बिजली का झटका लगा था। पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे कार शेड में काम करते समय जलने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थी। 

पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संघ के अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय नाग से के ऊपर मौजूद बिजली के हाई टेंसन वायर के संपर्क में आए थे।

वह उत्तरी कोलकाता के नागेरबाजार में अपने माता-पिता के साथ रहते थे । मॉरीशस में जुलाई 2011 में हुए एक कोचिंग कैम्प और फिर टूर्नामेंट के दौरान नाग भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।