A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में छह महीने के अंतर से बनी अजीबोगरीब स्थिति

ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक में छह महीने के अंतर से बनी अजीबोगरीब स्थिति

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन चार फरवरी 2022 से किया जाएगा और ऐसे में लगातार दो ओलंपिक का आयोजन असाधारण चुनौती है।

Winter Games, Tokyo Olympic, olympics, ioc, coronavirus, 2022 Winter Olympics- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Olympic

तोक्यो 2020 ओलंपिक के एक साल के लिये स्थगित किये जाने के कारण बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के आयोजकों के लिये अजीबोगरीब स्थिति बन गयी है क्योंकि इन दोनों महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के बीच छह महीने से भी कम समय का अंतर रह गया है। तोक्यो ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये टाल दिया गया है और इनका आयोजन अब 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होगा। 

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन चार फरवरी 2022 से किया जाएगा और ऐसे में लगातार दो ओलंपिक का आयोजन असाधारण चुनौती है। बीजिंग 2022 के एक अधिकारी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक और परालंपिक खेलों की नयी तिथियों का मतलब है कि हम एक विशेष स्थिति का सामना कर रहे हैं जहां आधे साल के अंदर ग्रीष्म और शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस पर गहन विश्लेषण करेंगे कि तोक्यो 2020 की नयी तिथियों का बीजिंग 2022 पर कैसे प्रभाव पड़ेगा। इस बीच हम इस स्थिति से अच्छी तरह निबटने और हर तरह की तैयारियों को आगे बढ़ाने के लिये आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) और ओलंपिक परिवार के संपर्क में रहेंगे। ’’ 

चीन दिसंबर में कोरोना वायरस के केंद्र में था लेकिन उसने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिये तैयारियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही है। बीजिंग ग्रीष्म ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन करने वाला पहला शहर भी बनेगा। उसने 2008 में ओलंपिक की मेजबानी की थी।