A
Hindi News खेल अन्य खेल बार्सिलोना को 8-2 से रौंदकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख

बार्सिलोना को 8-2 से रौंदकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख

जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से रौंदते हुए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

<p>बार्सिलोना को 8-2 से...- India TV Hindi Image Source : AP बार्सिलोना को 8-2 से रौंदकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख 

लिस्बन। जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से रौंदते हुए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लियोनेल मेसी के रहते हुए ये बार्सिलोना की सबसे बड़ी और शर्मनाक हार है। 2005-6 के बाद ये पहली बार है जब मेसी और रोनाल्डो के बिना चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

बायर्न की ओर से थॉमस म्यूलर और फिलिप काउटिन्हो ने 2-2 गोल दागे। वहीं, इवान पेरिसिच और सर्ज नाबरी, जोशुआ किमिच और राबर्ट लेवांडोवस्की ने एक-एक गोल किया। वहीं, बार्सीलोना के लिये एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने दागा जबकि पहले हाफ में बायर्न के डेविड अलाबा ने आत्मघाती गोल किया।

बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग में आठ गोल खाये हैं। अब बायर्न का सेमीफाइनल में सामना मैनचेस्टर सिटी या लियोन से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन की टक्कर लाइपजिग से होगी। कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले बंद दरवाजों के पीछे खेले जा रहे हैं।

(With AP inputs)