A
Hindi News खेल अन्य खेल रिकॉर्ड 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा बायर्न, खिताब के लिए PSG से होगा मुकाबला

रिकॉर्ड 11वीं बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा बायर्न, खिताब के लिए PSG से होगा मुकाबला

जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लियोन को 3-0 से हराकर यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

<p>लियोन को हरा रिकॉर्ड...- India TV Hindi Image Source : PTI लियोन को हरा रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में पहुंचा बायर्न म्यूनिख, फाइनल में PSG से होगा मुकाबला

लिस्बन| जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लियोन को 3-0 से हराकर यूईएफए चैंपियंस लीग 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को 8-2 से करारी मात देने वाली बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल में भी अपने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की।

पांच बार की चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने शुरू से ही दबाव बरकरार रखा। टीम को 18वें मिनट में इसका फायदा भी मिल गया। सर्ज नाबरी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके 15 मिनट बाद ही नाबरी ने दूसरा गोल कर दिया।

दूसरे हाफ में भी बायर्न म्यूनिख ने आक्रामक फुटबॉल खेली। 88वें मिनट में रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने बायर्न के लिए तीसरा गोल दागते हुए 11वीं बार फाइनल में बर्थ पक्की कर दी।लेवेंडोस्की का यह इस सीजन का 15वां गोल रहा। रविवार को फाइनल में अब बायर्न म्यूनिख का सामना पेरिस सेंट जर्मेन से होगा। बायर्न की टीम अपने पांचवे यूरोपियन खिताब पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी।