पेरिस: जर्मन फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष फ्रांज बेकेनबॉएर ने कोच पेप गुआर्डियोला का बचाव करते हुए उम्मीद जताई है कि वह भविष्य में भी कोच के तौर पर क्लब से जुड़े रहेंगे। गुआर्डियोला का अनुबंध अगले साल समाप्त हो रहा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार को बायर्न म्यूनिख के चैम्पियंस लीग से बाहर हो जाने के बाद हो रही आलोचनाओं से गुआर्डियोलो बेहद दबाव में हैं।
बायर्न म्यूनिख को चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में बार्सिलोना से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे चरण में बायर्न म्यूनिख 3-2 की जीत हासिल कर सका जो उसके फाइनल में पहुंचने के लिए काफी नहीं था।
बेकेनबॉएर ने हालांकि कोच गुआर्डियोला का बचाव करते हुए कहा, "अगर वह अपना अनुबंध हमारे साथ बढ़ाते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी।"
उल्लेखनीय है कि गुआर्डियोला की बेहद रक्षात्मक खेल रणनीति की आलोचना जर्मन मीडिया और प्रशंसकों द्वारा हो रही है। बेकेनबॉएर ने भी पहले कहा था कि मैदान पर बहुत ज्यादा गेंद एक-दूसरे को पास करते रहने की रणनीति मैच देखने वालों को उबा देती है।
बेकेनबॉएर ने साथ ही कहा कि स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के बगैर बार्सिलोना एक सामान्य टीम बन कर रह जाएगी।