A
Hindi News खेल अन्य खेल अनुबंध खत्म होने से पहले मेस्सी को नहीं जाने देगा बार्सीलोना

अनुबंध खत्म होने से पहले मेस्सी को नहीं जाने देगा बार्सीलोना

स्पेनिश मीडिया के अनुसार मेस्सी ने क्लब से बातचीत के लिये संपर्क किया लेकिन बार्सीलोना ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस अर्जेंटीनाई सुपरस्टार को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा। 

Barcelona, Messi, contract, football, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  Messi

लियोनेल मेस्सी भले ही बार्सीलोना को छोड़ने की इच्छा जता चुके हों लेकिन स्पेन के इस फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह इस स्टार स्ट्राइकर का अनुबंध पूरा होने से पहले उनकी रवानगी को लेकर कोई बात नहीं करना चाहता। 

स्पेनिश मीडिया के अनुसार मेस्सी ने क्लब से बातचीत के लिये संपर्क किया लेकिन बार्सीलोना ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस अर्जेंटीनाई सुपरस्टार को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा। 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक एथलेटिक्स संघ और खिलाड़ियों ने पुरुषोत्तम राय के निधन पर जताया शोक, आज मिलना था द्रोणाचार्य अवॉर्ड

मेस्सी ने इस सप्ताह कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके अनुबंध में इस तरह का प्रावधान है हालांकि क्लब का कहना है कि उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है। अगर मेस्सी क्लब छोड़ने पर अड़ जाते हैं तो लंबी कानूनी लड़ाई की संभावना है। 

बार्सीलोना इस खिलाड़ी को छोड़ने को तैयार नहीं है और मुफ्त में तो बिल्कुल नहीं। मेस्सी का करार जून 2021 तक का है जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है। वह दो दशक से क्लब के साथ है और उसे तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं।