A
Hindi News खेल अन्य खेल मेसी को अलविदा कहने के बाद बार्सिलोना ने इस खिलाड़ी के नाम की जर्सी नंबर-10

मेसी को अलविदा कहने के बाद बार्सिलोना ने इस खिलाड़ी के नाम की जर्सी नंबर-10

मेसी के जाने के बाद क्लब के कई फैंस ने कहा था कि इस जर्सी नंबर को रिटायर कर देना चाहिए।

<p>barcelona give no. 10 jersey to ansu fati after lionel...- India TV Hindi Image Source : GETTY barcelona give no. 10 jersey to ansu fati after lionel messi exit

एफसी बार्सिलोना ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए क्लब की नंबर-10 जर्सी 18 वर्षीय अंसू फाटी के नाम कर दी है। आपको बता दें कि नंबर-10 जर्सी लियोनेल मेसी पहना करते थे, उनके जाने के बाद क्लब ने ये फैसला लिया है। मेसी और नंबर-10 एक दूसरे के प्रतीक हैं। जब मेसी ने नंबर-10 जर्सी पहनी थी तब उन्होंने इतिहास रचा था क्योंकि ये जर्सी नबंर उनको 2008 में रोनाल्डिन्हो के छोड़ने के बाद मिला था।

मेसी के जाने के क्लब के कई फैंस ने कहा था कि इस जर्सी नंबर को रिटायर कर देना चाहिए। लेकिन स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन के नियमों के चलते बार्सिलोना को नंबर-10 जर्सी को रिटायर करने की अनुमति नहीं थी और उन्हें ये अन्य खिलाड़ी के नाम करनी पड़ी।

रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन के नियमों के अनुसार, ला लीगा की हर टीम को स्क्वॉड में 25 खिलाड़ियों को रखने की अनुमति है, वे जर्सी के लिए नंबर 1 से लेकर 25 तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कारण एफसी बार्सिलोना जर्सी नंबर-10 को रिटायर नहीं कर सकती थी।

आपको बता दें कि अंसू फाटी के बारे में कहा जाता है कि वे बार्सिलोना के अगले बड़े स्टार बन कर उभरेंगे। उन्होंने पिछले दो सीजन में अपनी प्रतिभा भी दिखाई है। हालांकि पिछले सीजन के ज्यादातर मैचों से वे घुटने की इंजरी के कारण बाहर रहे थे।

डेल स्टेन ने कहा भारत में क्रिकेटरों के साथ 'फिल्मी सितारों' जैसा व्यवहार किया जाता है

इंजरी के कारण वे 9 महीने तक फुटबॉल नहीं खेले थे लेकिन अब वे वापसी की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिनों 18 वर्षीय फाटी को ट्रेनिंग पर देखा गया था।