A
Hindi News खेल अन्य खेल बायर्न के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना ने कोच सेटियन को किया बर्खास्त

बायर्न के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना ने कोच सेटियन को किया बर्खास्त

एफसी बार्सिलोना ने अपने कोच क्वीक्वी सेटियन को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह बायर्न म्यूनिख के हाथों चैम्पियंस लीग मुकाबले में 2-8 से मिली हार के बाद यह फैसला लिया गया है।

<p>बायर्न के हाथों मिली...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE बायर्न के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना ने कोच सेटियन को किया बर्खास्त

मेड्रिड| एफसी बार्सिलोना ने अपने कोच क्वीक्वी सेटियन को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह बायर्न म्यूनिख के हाथों चैम्पियंस लीग मुकाबले में 2-8 से मिली हार के बाद यह फैसला लिया गया है।

क्लब ने इस चौंकाने वाली हार के बाद निदेशकों की आपात बैठक बुलाई और सेटियन को पदमुक्त करने का फैसला किया। बायर्न के हाथों हार का मतलब यह है कि बीते 12 साल में पहली बार क्लब को पूरा सीजन बिना किसी खिताब के गुजारना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि बार्सिलोना के लिए खेल चुके डिफेंडर रोनाल्ड कोएमैन क्लब के नए कोच हो सकते हैं। रोनाल्ड अभी डच नेशनल टीम को कोच हैं।

बार्सिलोना ने कहा कि आगामी दिनों में नए कोच की घोषणा की जाएगी जो सीनियर टीम के पुनर्गठन का हिस्सा है। मार्च में नए चुनाव का मतलब है कि 2020-2021 वित्त वर्ष में पूरी जिम्मेदारी मौजूदा बोर्ड के पास रहेगी।