नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने देश की महिला फुटबॉलरों से बाला देवी से प्रेरणा लेने को कहा है जिन्होंने स्कॉटिश लीग क्लब रेंजर्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। मणिपुर की इस स्ट्राइकर का रेंजर्स के साथ पेशेवर करार है। विदेशी लीग खेलने वाली वह पहली भारतीय महिला फुटबॉलर है।
हर आयुवर्ग की टीमों के साथ आनलाइन बातचीत में पटेल ने बाला देवी से कहा,‘‘हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है । आपने आने वाली पीढी को रास्ता दिखाया है और यह भी साबित कर दिया है कि महिला फुटबॉलर किसी से कम नहीं है।’’
फिलहाल ग्लास्गो में मौजूद बाला देवी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा,‘‘हम 2018-19 से लगातार खेल रहे हैं या शिविर में है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। हमने विदेश में भी काफी मैच खेले जिससे क्लब से करार हासिल करने में मदद मिली।’’
इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने सुझाव दिया था कि अंडर 17 महिला विश्व कप टीम के सदस्यों को एक दूसरे को प्रेरित करते रहना चाहिये और राष्ट्रीय टीमों को चाहिये कि खेल बहाल होने तक संयम से काम लें। पटेल ने कहा,‘‘दबाव में आने की जरूरत नहीं है । मुझे यकीन है कि आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे । नयी तारीखों का ऐलान हो गया है। एकजुटता बनाये रखिये और एक दूसरे का हौसला बढ़ाइये।’’ अंडर 17 महिला विश्व कप इस साल नवंबर में होना था जो अब अगले साल फरवरी में होगा।