A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण BAI ने 23 मार्च से अपना दफ्तर बंद करने का फैसला किया

कोरोना वायरस के कारण BAI ने 23 मार्च से अपना दफ्तर बंद करने का फैसला किया

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है।

<p>कोरोना वायरस के कारण...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE कोरोना वायरस के कारण BAI ने 23 मार्च से अपना दफ्तर बंद करने का फैसला किया

नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शुक्रवार को कहा है कि वह कोरोनावायरस के कारण अपना कार्यालय 23 मार्च से बंद कर रही है। बीएआई ने एक बयान में कहा, "स्थिति को देखते हुए और हितधारकों से बात करते हुए स्टाफ के स्वास्थ को तरजीह देने के लिहाज से यह सबसे सही फैसला लगा।"

बयान में कहा गया है कि 31 मार्च के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बीएआई ने अपने स्टाफ से घर से काम करने को कहा है और कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही वह ऑफिस आएं।

बीएआई से पहले, बीसीसीआई, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने-अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। खेल मंत्रालय ने भी सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखने को कहा है।