A
Hindi News खेल अन्य खेल बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: एच. एस प्रणॉय के बाद श्रीकांत भी हुए बाहर

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप: एच. एस प्रणॉय के बाद श्रीकांत भी हुए बाहर

श्रीकांत पहले गेम में लय में नजर नहीं आए और एक समय वह 8-12 से पीछे थे।

K.Srikanth, Indian Shuttler- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES K.Srikanth, Indian Shuttler

बासेल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांचारोएन से हारकर चैम्पियनशिप से बाहर हो गए। पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट के सातवें सीड श्रीकांत को वांचारोएन ने 40 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी। 

श्रीकांत पहले गेम में लय में नजर नहीं आए और एक समय वह 8-12 से पीछे थे। वांचारोएन ने फिर 16-12 की बढ़त बनाने के बाद 21-14 से पहला गेम जीत लिया। 

दूसरे गेम में भी श्रीकांत 4-8 से पीछे थे। इसके बाद वह लगातार पीछे होते चले गए और वांचारोएन ने आसानी से 21-13 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

श्रीकांत से पहले एचएस प्रणॉय भी वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।